Mukhyamantri Yuva Internship Yojana | www.mponline.gov.in |
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिये प्रारंभ की जा रही है। इस सरकारी योजना के तहत युवाओं का चयन किया जाएगा। जिन्हें इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में चयनित उम्मीदवारों को एमपी सरकार द्वारा प्रति माह 8,000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा।
चयनित युवाओं को “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” से भी पुकारा जाएगा| इस लेख के माध्यम से, हम इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, लाभ, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज आदि साझा करेंगे। यदि आप इस योजना से संबंधित जानकारी एकत्र करना चाहते हैं और इस योजना में भागीदार बनना चाहते हैं, तो इसे पढ़ें लेख अंत तक।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना एक ऐसी पहल है जिसमे मध्यप्रदेश के युवाओं को ‘मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र’ बनने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इस योजना के तहत चयनित आवेदकों को सरकारी योजनाओं व दफ्तरों में काम करने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें 8 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
जिससे की छात्र काम सिखने के साथ-साथ अपने रोजमर्रा के अन्य खर्च भी पूरे कर सकेंगे। हालांकि, मध्यप्रदेश सरकार के लिए काम कर रहे छात्रों को इंटर्नशिप में न केवल काम करवाया जाता है, बल्कि राज्य के छात्रों को उनकी स्किल्स को सुधारने व बेहतर करने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम भी आयोजित किय जाते है।
योजना का नाम | Mukhyamantri Yuva Internship Yojana |
आरम्भ की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवा |
लाभ | विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराई जाएगी |
आधिकारिक वेबसाइट | www.mponline.gov.in |
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana का उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है। जिसके माध्यम से युवा विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर अपने राज्य के कार्य का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा, MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2022 के माध्यम से, सभी उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा 8000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे सभी लाभार्थी युवाओं को काफी हद तक लाभ मिलेगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के लाभ
- मध्यप्रदेश के 4695 युवाओं को मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ मिल सकता है।
- इस योजना के माध्यम से इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को प्रति माह 8000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा।
- 8000 रुपये प्रतिमाह वजीफा देने से युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- इंटर्नशिप योजना का लाभ मिलने से मध्यप्रदेश के 4695 युवाओं को किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
- प्रदेश के 4695 युवा सशक्त व स्वावलंबी बन सकेंगे।
पात्रता मापदंड क्या है?
- आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा ज़्यादा से ज़्यादा 29 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होनी अनिवार्य है।
Note-: डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के भीतर ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
- स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Online Apply कैसे करें?
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ पाने के इच्छुक आवेदक 7 दिसंबर 2022 से मध्य प्रदेश एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले, आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा
- होम पेज पर, पंजीयन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद, सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी है।
- फिर मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
- उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर करना है।