मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना | medhasoft.bih.nic.in | मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना बिहार 2022 | 

बिहार सरकार ने 10वी परीक्षा में 1st डिवीज़न प्राप्त करने वाले राज्य के बालक और बालिकाओ को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की है इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना है। राज्य के जिस बालक एवं बालिका ने वर्ष 2023 में 10वी की परीक्षा में पहला स्थान पास किया है इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से उन सभी बालक एवं बालिकाओ को 10,000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।

इस लेख के माध्यम से हम Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे जैसे ऑनलाइन आवेदन, पात्रता मानदंड और आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों आदि। अगर आप इस योजना से संबंधित जानकारी एकत्र करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े|

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना

Table of Contents

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना

बिहार सरकार ने 10वी की परीक्षा में प्रथम स्थान (1st Division) हासिल करने पर राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार प्रथम श्रेणी में 10वी पास करने वाले छात्रों को 10,000 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देंगी।

इसके साथ ही Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana 2023 के तहत दूसरा स्थान के साथ पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के बालक एव बालिकाओ को सरकार द्वारा 8000 रूपये की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों का वर्ष 2023 की परीक्षा में पास होना आवश्यक है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना
आरम्भ की गई बिहार सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के 10वी पास छात्र-छात्राएं
लाभ सरकार द्वारा 8000 रूपये की धनराशि आर्थिक मदद
आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन स्कीम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य 10वी की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करना है| इस योजना के तहत बिहार सरकार 10वीं की परीक्षा में प्रथम आने पर राज्य के छात्र के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 10,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करेगी।

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लाभ

इस योजना के तहत लाभ निम्नलिखित है:-

  • 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान लाने पर बालक व् बालिकाओ को राज्य सरकार द्वारा 10, 000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
  • Bihar Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana 2023 के तहत दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के बालक व् बालिकाओ को सरकार द्वारा 8000 रूपये की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: ऑनलाइन आवेदन, स्थिति

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के कार्यान्वयन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए विभागीय दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

  • सभी सम्बंन्धित विभागो को आवश्यक जिम्मेदारियां दे दी गई हैं जिसमे आवेदन फॉर्म की पात्रता सुनिश्चित करना और जिला स्तरीय समिति को प्रस्तुत करना शामिल है।
  • आवेदक की पात्रता की जाँच के बाद चयनित लाभार्थी के अकाउंट में पैसे पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला स्तरीय समिति को सौंपी गई है।
  • किसी भी छात्र को इस योजना के लिए अपने स्कूल में आवेदन नहीं करना है, मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जा रहे हैं।

पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवार बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  • वही छात्र -छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने दसवीं बोर्ड में प्रथम और दुसरा स्थान प्राप्त किया हो।
  • द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व् पिछड़े वर्ग के छात्र व् छात्राएं और जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड होगा वही आवेदन के पात्र होंगे।
  • उम्मीदवार बालक-बालिका अविवाहित होने चाहिए।
  • छात्र-छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वी का रिजल्ट/रजिस्ट्रेशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक

आवेदन कैसे करे?

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-

  • आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • अब इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और दसवीं में प्राप्त अंक भरना होगा|
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड भरके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना होगा|
  • इस पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण दर्ज करना होगा|
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद save के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • Go to Home के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आवेदक को Finalize Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब अगले पेज दिए गए ऑप्शन पर सही का निशान लगाना होगा|
  • अंत में आवेदन को Submit कर दें|

आवेदन की स्थिति कैसे जांचे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। आपको इस पेज में मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपको इस पेज में important link में आवेदन की स्थिति जांचे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जायेगा आपको इस फॉर्म में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज में आपके आवेदन की स्थिति आ जायेगी।

कुछ महत्वपूर्ण अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत किस राज्य ने शुरू की है?

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत बिहार राज्य ने शुरू की है।

योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर प्रोत्साहन देना है।

बिहार प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हमने अपने लेख के माध्यम से आपको योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी दी है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

क्या इस योजना के लिए लड़के और लड़कियां दोनों पात्र होंगे?

जी हाँ इस योजना का लाभ लड़के और लड़कियां दोनों को प्राप्त होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!