MP Kisan Anudan Yojana 2023: ऑनलाइन फॉर्म, किसान अनुदान योजना कृषि उपकरण सब्सिडी

MP Kisan Anudan Yojana | dbt.mpdage.org | अनुदान हेतु किसान पंजीकरण मध्यप्रदेश | एमपी कृषि अनुदान लिस्ट | एमपी किसान अनुदान योजना 2023

MP Kisan Anudan Yojana की शुरुवात मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए की है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को खेती करने के लिए कृषि उपकरण पर अनुदान राशि प्रदान की (Madhya Pradesh government will provide grant (subsidy) amount on agricultural equipment ) जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम कृषि उपकरण सब्सिडी योजना(Agricultural Equipment Subsidy Scheme) के जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यदि आप इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें|

MP Kisan Anudan Yojana

Table of Contents

MP Kisan Anudan Yojana

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Kisan Anudan Yojana MP के अंतर्गत किसानो को सरकार द्वारा 30% से लेकर 50% तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी । इस योजना के तहत राज्य के किसानों को 40,000 से 60,000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। इससे राज्य के किसानो को काफी फायदा होगा। ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना(E-Krishi Yantra Anudan Yojana) राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगी।

इसमें कृषि यंत्रो के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। अगर कोई महिला/औरत किसान है तो इसके लिए और ज्यादा रियायत दी जाएगी है।उनको विशिष्ट लाभ दिया जायेगा। मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह MP Kisan Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।

योजना का नाम Kisan Anudan Yojana MP
शुरू की गयी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभाग किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग(Farmers Welfare and Agriculture Development and Horticulture and Food Processing Department)
लाभार्थी राज्य के किसान
ऑफिसियल वेबसाइट dbt.mpdage.org

Kisan Anudan Yojana MP का उद्देश्य

Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को खेती करने के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए अनुदान धनरशि प्रदान करना है। मध्य प्रदेश के किसान इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक के साथ खेती कर सकते है। जिससे एमपी के किसान फसल की अच्छी पैदावार कर सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे। और इस योजना के ज़रिये किसानो की आय में भी वृद्धि होगी।

MP Ration Card Apply Online, राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

MP Kisan Anudan Yojana 2022- 23 के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन

हम सभी जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद के लिए subsidy प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा वर्ष 2022- 23 के लिए किसानों को यह subsidy प्रदान करने की तैयारी की जा रही है। सरकार द्वारा किसानों के category के अनुसार 40% से 50% subsidy प्रदान की जाएगी। जिसके लिए सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सरकार ने चार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किया गया है। किसान द्वारा अपनी आवश्यकता अनुसार कृषि यंत्रों का चयन किया जा सकता है। इन यंत्रों का उपयोग खेत की जुताई तथा बीज की बुवाई के लिए किया जा सकता है। किसानों द्वारा इन यंत्रों के लिए online आवेदन किया जाएगा।

पहले MP Kisan Anudan Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ₹5000 का demand draft जमा करना आवश्यक होता था। सरकार द्वारा यह आवश्यकता हटा दी गई है। किसानों को subsidy की राशि का भुगतान पहले किसानों के bank account में किया जाता था। लेकिन अब e-RUPI voucher का उपयोग करके भुगतान किया जाएगा। किसानों का चयन lottery के माध्यम से किया जाएगा। Lottery निकलने के बाद किसान अपना नाम list में देख सकते हैं।

एमपी कृषि उपकरण योजना

  • लेजर लैंड लेवलर
  • रोटावेटर, पावर टिलर
  • रेजड बेड प्लांटर
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
  • स्वचालित रीपर
  • ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर
  • सीड ड्रिल
  • रीपर कम बाइंडर
  • हैप्पी सीडर
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
  • पावर हैरो
  • पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
  • मल्टीक्रॉप प्लांट्स
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
  • मल्चर
  • श्रेडर

कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र

  • विद्युत पंप सेट
  • डीजल पंप सेट
  • पाइपलाइन सेट
  • ड्रिप सिस्टम
  • स्प्रिंकलर सेट
  • रेन गन सिस्टम

MP Kisan Anudan Yojana के लाभ

  • राज्य के किसान इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है ।
  • इस योजना के अंतर्गत एमपी के किसानो को सरकार द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना में किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी ।
  • अगर कोई महिला/औरत किसान है तो इसके लिए और ज्यादा रियायत दी जाएगी है। उनको विशिष्ट लाभ दिया जायेगा।

MP Kisan Anudan Yojana 2023 की पात्रता

टेक्टर के लिए:-

  • किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते है।
  • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
  • इस योजना के अंतर्गत ट्रेक्टर एवं पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।

स्वचलित कृषि उपकरण के लिए:-

  • किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
  • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।

ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र के लिए:-

  • किसी भी श्रेणी के कृषक यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है।
  • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।

स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप के लिए:-

  • समस्त वर्ग के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि हो वही पात्र होगे।
  • जिस कृषक द्वारा 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं वह कृषक पात्र नहीं होगा।
  • विधुत पंप हेतु कृषक के पास विधुत कनेक्शन होना अनिवार्य हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण
  • बी-1 की प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

MP Kisan Anudan Yojana 2023 आवेदन कैसे करे?

राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस MP Kisan Anudan Yojana के तहत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-

  • सबसे पहले आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय आवेदन करे (Apply for Agricultural Machinery Agricultural Engineering Directorate) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चयन करें।
  • फिर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,ब्लॉक , ग्राम , कृषक वर्ग , कृषि यंत्र , योजना आदि भरना होगा|
  • इसके बाद अपना Aadhar Number और Mobile Number भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको capture finger के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सफल पंजीकरण के बाद, आपको सिस्टम जनरेट किया गया Application Number दिखाई देगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले।

MP Kisan Anudan Yojana पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें?

  • सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Login के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म में अपना User ID, Paasword भरना होगा उसके बाद Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • अंत में Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

MP Kisan Anudan Yojana में आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को Official Website पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “आवेदन की वर्तमान स्थिति”(Current Application Status) पर क्लिक करना होगा।
  • आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में अपना आधार नंबर या आवेदन नंबर भरना होगा।
  • अंत में खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

MP Kisan Anudan Yojana App Download कैसे करें?

  • सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
  • इसके बाद ऐप डाउनलोड(Download App) करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके डिवाइस में App Download हो जाएगा।
  • उसके पश्चात आपको install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप App Download कर पाएंगे।

लॉटरी परिणाम कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉटरी परिणाम(Lottery Result) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज में कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपके जिले का नाम, कृषक वर्ग, जेंडर, विभाग, यंत्र आदि।
  • आपको सभी जानकारी को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉटरी का प्रमाण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Helpline Number

इस लेख के माध्यम से हमने एमपी किसान अनुदान योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी किसी समस्या का सामना करना रहे हैं तो आप निचे दिए गए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। या निचे दिए गए ईमेल पर मेल के द्वारा भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है|

MP Kisan Anudan Yojana से संबंधित प्रश्न उत्तर

एमपी अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को क्या लाभ प्राप्त होंगे?

किसानों को कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण की खरीद में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे किसान वर्ग के नागरिक आसानी से कृषि कार्यों पाएंगे। इससे उनकी समय की बचत होगी साथ ही वह अधिक उत्पादन करके अपनी आय में वृद्धि कर पाएंगे।

योजना के अंतर्गत किसान नागरिकों को कितना अनुदान दिया जायेगा?

40 हजार रूपए से लेकर 60 हजार रूपए तक का अनुदान किसान नागरिकों कृषि यंत्रों की खरीद पर योजना के तहत प्राप्त होगा।

एमपी अनुदान योजना में किसान नागरिक किस प्रकार आवेदन कर सकते है?

किसान नागरिकों के लिए एमपी अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन रूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदक व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रूप में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

आवेदन रद्द हो जाने के बाद किसान नागरिक कितने समय तक आवेदन नहीं कर सकता है?

यदि विभाग के माध्यम से आवेदक किसान नागरिक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है तो वह अगले 6 माह तक आवेदन करने हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top