Grahak Seva Kendra 2023 CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे खोलें ?

Grahak Seva Kendra | digitalindiacsp.in | grahak seva kendra online registration | grahak seva kendra sbi | digital india grahak seva kendra | 

Grahak Seva Kendra की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और दूर-दराज के छोटे शहरों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए की है। इसके लिए सरकार देश के नागरिकों को डिजिटल इंडिया पोर्टल पर अपने स्वयं के सीएसपी केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान कर रही है|

आप इससे पैसा कमा सकते हो और के साथ साथ समाज में आपको एक इज़्ज़त का मुकाम मिल जाएगा। इस लेख में हम इस सेवा केंद्र से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे जैसे इसका उद्देश्य, पंजीकरण प्रक्रिया आदि| यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित जानकारी जानना चाहते है और इसका लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े|

Grahak Seva Kendra

Grahak Seva Kendra kya hai?

Grahak Seva Kendra को बैंक मित्र के नाम से भी जाना जाता है। सीएसपी का संचालक एक बैंक के प्रतिनिधि या एजेंट के रूप में कार्य करता है, जो ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। Grahak Seva Kendra, ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में, ऑनलाइन माध्यमों से लेनदेन, ऋण, बचत और खाता खोलने जैसे बैंक से संबंधित कार्य प्रदान करता है, ऐसे सभी नागरिक जिन्हें बैंक खाते खोलने जैसे कई कार्यों के लिए मीलों की यात्रा करनी पड़ती है या अभी भी बैंक सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें घर बैठे केंद्रों द्वारा सीएसपी के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जा सकता है।

आर्टिकल ग्राहक सेवा केंद्र CSP
शुरू की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लाभार्थी देश के नागरिक
लाभ डिजिटलीकरण के माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ
आधिकारिक वेबसाइट digitalindiacsp.in

Grahak Seva Kendra के कार्य

Grahak Seva Kendra पर भी वही सुविधाएं दी जाती हैं जो आमतौर पर बैंकों में दी जाती हैं इसलिए Grahak Seva Kendra द्वारा दी जाने वाली कुछ खास सुविधाऐं निम्नलिखित हैं-

  • बैंक अकाउंट खोलना |
  • ग्राहक के अकाउंट में पैसा डिपॉजिट करने की सुविधा प्रदान करना।
  • ग्राहक के अकाउंट से पैसा विड्रॉल करने की सुविधा प्रदान करना।
  • ग्राहक के अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना |
  •  पैन कार्ड को खाते से लिंक करना
  • आरडी व एफडी की सुविधा |
  • इंश्योरेंस सर्विस प्रदान करना।
  • फण्ड टांस्फर की सुविधा |
  • बैंक से ग्राहकों को ATM कार्ड जारी करवाना |

प्रधानमंत्री रोजगार योजना PMRY Online Apply Loan Scheme

Grahak Seva Kendra से इनकम

एक व्यक्ति Grahak Seva Kendra खोलकर हर महीने 20000 से 25000 रूपये कमा सकता है | और साथ ही कमीशन के जरिए भी इनकम में बढ़ोतरी कर सकता है| बैंक मित्र को बैंक प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन प्रदान करता है। Bank of Baroda द्वारा अपने बैंक मित्रों को प्रदान किया जाने वाला कमीशन कुछ इस प्रकार है:-

बैंक का कार्य कमीशन राशि
आधार कार्ड द्वारा बैंक अकाउंट खोलने पर ₹25
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने पर ₹5
ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा और निकासी करने पर 0.40% प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अकाउंट पर ₹30 प्रति खाता प्रतिवर्ष
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर ₹1 प्रतिवर्ष

Grahak Seva Kendra kaise khole?

अगर आप CSP खोलना चाहते हो तो Grahak Seva Kendra खोलने के 2 तरीके हैं इनमें से कोई भी एक तरीका से आप CSP खोल सकते हैं :-

बैंक के जरिए-

आपको उस बैंक से संपर्क करना होगा जिसका कस्टमर केयर सेंटर आप खोलना चाहते हैं। इसके लिए आपको उस बैंक के बैंक मैनेजर से मिलना होगा और बताना होगा कि मैं अपने क्षेत्र में Grahak Seva Kendra खोलना चाहता हूं, बैंक मैनेजर आपसे आपकी पात्रता और निवेश के बारे में पूछेगा और इस हिसाब से आपकी पात्रता सही है या नहीं , सही है तो आप ग्राहक सेवाकेंद्र खोलने की अनुमति मिल जाएगी|

फिर आपको बैंक द्वारा एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा, इस यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से आप अपना सीएसपी चला सकते हैं। ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आप ₹1.5 लाख का लोन भी ले सकते हैं।

कंपनी के जरिए-

अगर आप Grahak Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो आप किसी कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं। जब आप किसी कंपनी के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, तो आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, इनमें से कुछ विशेष कंपनियां हैं जो CSP प्रदान करती हैं जैसे Vyam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani. आप किसी भी कंपनी से संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र, पैनकार्ड
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पुलिस वेरिफिकेशन लेटर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Colourful)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?(grahak seva kendra online registration)

Grahak Seva Kendra के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक निचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते है।

  • सबसे पहले डिजिटल इंडिया की सीएसपी वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर दाई और Online Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता/पति का नाम, आधार नंबर, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, पता जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • अब आपसे माँगे गए सभी दस्तावेजों और फोटो को फॉर्म के साथ उसकी स्कैन कॉपी को अटैच कर देना होगा।
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इस तरह आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

संपर्क जानकारी:

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Grahak Seva Kendra से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

CSP ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?

ग्राहक सेवा केंद्र एक ऐसा केंद्र है, जो ज्यादा तर ग्रामीण इलाकों या दूर दराज के कस्बों में खोलें जाते हैं जहाँ बैंकिंग की सुविधाएँ आम नागरिकों तक उपलब्ध नहीं रहती| यह केंद्र बैंकिंग के एक प्रतिनिधि की तरह काम करके बैंकिंग की सारी सेवाएँ नागरिकों को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करवाते हैं।

CSP खोलने के लिए आवेदक व्यक्ति की कितनी आयु निर्धारित की गई है?

आवेदक नागरिक को सीएसपी केंद्र खोलने के लिए उनकी आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

सीएसपी में पंजीकरण करने के लिए इसकी पंजीकरण प्रक्रिया क्या है?

सीएसपी में पंजीकरण की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान की गई है, जिसे पढ़कर आवेदक अपना पंजीकरण करवा सकते है।

आवेदक को सीएसपी खोलने के लिए किन उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी?

आवेदक नागरिक जो अपने सीएसपी खोलना चाहते हैं, उन्हें इसके सँचालन हेतु निम्न उपकरणों की आवश्यकता होगी जैसे :-
लैपटॉप या कंप्यूटर
इंटरनेट कनेक्टिविटी ब्रॉड बंद, DSL)
बिजली बैकअप, वेब कमरा
प्रिंटर ( कलर/ नॉर्मल)
250 से 300 वर्ग आउटलेट
काउंटर व ग्राहकों के बैठने की सुविधा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top